सुरक्षाकर्मिओं और नक्सलों के बीच मुठभेड़, 1 सुरक्षाकर्मी सहित 8 नक्सलों की मोत।

सुरक्षाकर्मिओं और नक्सलों के बीच मुठभेड़, 1 सुरक्षाकर्मी सहित 8 नक्सलों की मोत।

Chhattisgarh : शनिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलों और सुरक्षाकर्मिओं के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों में गोलीबारी भी हुई, जिसमे 8 नक्सलों की मोत हो गई। इस गोलीबारी के दौरान सुरक्षाकर्मिओं को भी अपना एक साथी गवाना पड़ा, और 2 अन्य साथी घायल भी हुए। 

रायपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पता चला है कि ये मुठभेड़ आज सुबह अभुजमाड़ के जंगल में शुरू हुई थी, जब चार जिलों - नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा कि चार जिलों के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 53वीं बटालियन के जवानों को शामिल करते हुए यह ऑपरेशन 12 जून को शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।