महिला को अंधविश्वास में फंसाकर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, देखें वीडियो

महिला को अंधविश्वास में फंसाकर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, देखें वीडियो

पंचकूलाः सेक्टर 16 में महिला को अंधविश्वास में फंसा कर सोने की बालियां लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पंचकूला के सेक्टर 16 चौकी पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने की 2 लड़कों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

पीड़ित महिला ने बताया कि वह पंचकूला के सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी की रहने वाली है और वह अपने घर से सेक्टर 11 पंचकूला काम के लिए पैदल जा रही थी तभी अग्रवाल भवन सेक्टर 16 के चौराहे के पास दो लड़के उसके पास आए और उसे हनुमान मंदिर का पता पूछने लगे और उसके बाद दोनों लड़कों ने महिला को अंधविश्वास में डालकर अपने हाथ में किसी कागज को मुंह से फूंक मार कर आग लगाकर दिखाई और उसके बाद महिला को कहा कि तुम अपने कानों की बालियां निकाल कर दिखाओ और उसके बाद महिला ने अपने सोने की बालियां उनको दे दी और सोने की बालियां लेने के बाद दोनों लड़कों ने कहा कि अगर तुमने पीछे मुड़कर देखा तो तेरे बच्चे की मौत हो जाएगी और महिला स्टार के मारे पीछे नहीं देख पाई और दोनों लड़के महिला की सोने की बालियां लेकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं ताकि आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में सामने आ जाए और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। मामले की जांच पड़ताल कर रहे जांच अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि महिला ने पुलिस को शिकायत दी है और बताया कि दो लड़कों के द्वारा उसे झांसा देकर सोने की बालियां ले ली। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा इस सारे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज भी कंगाल जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।