विकास कार्यों के लिए बकाया धनराशि का शीघ्र उपयोग करें पंचायतें: वीरेंद्र कंवर

विकास कार्यों के लिए बकाया धनराशि का शीघ्र उपयोग करें पंचायतें: वीरेंद्र कंवर

समूर कलां में आयोजित किया गया पंच परमेश्वर सम्मेलन, ग्रामीण विकास मंत्री रहे मुख्यतिथि

ऊना/सुशील पंडित: ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास परियोजनाओं व 15वें वित्तायोग क बकाया धन राशि को अति शीघ्र उपयोग किया जाए, ताकि विकास कार्यों का क्षेत्र की जनता को सही समय पर लाभ प्राप्त हो सके। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने समूर कलां में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।

वीरेंद्र कंवर न कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश भर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं तथा विकास के लिए कभी भी धन की कमी आड़े नहीं आई है। ग्राम पंचायतों में विकास को गति प्रदान करने के लिए गत वर्ष शुरू किए गए एक वर्ष पांच काम अभियान से ग्रामीण क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिली है। इस मुहिम के तहत ऊना जिला में के गत एक वर्ष के दौरान 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में इस मुहिम के तहत गत एक वर्ष में 250 करोड़ पर खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वास्तव में गांधी जी के सपनों के भारत को साकार किया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ स्वरोजगार तथा लघु उद्योग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सरकार के किए प्रयासों से आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बनकर सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे विकास के साथ-साथ न्यायिक शक्तियों का भी जनहित में उपयोग करें, ताकि आम व्यक्ति को सुगम न्याय प्राप्त हो सके।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 220 करोड़ रुपए सड़कों पर खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरनोह में साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन क्षेत्रीय पशु अस्पताल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है, जिसके आरंभ होने से न केवल कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र बल्कि ऊना जिला के सभी किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा। इसके अलावा समूर खड्ड पर 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सिंचाई डैम को शिवा प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है, जिससे भविष्य में क्षेत्र के किसानों की हजारों कनाल भूमि सिंचित होगी।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11-15 अगस्त तक प्रदेश के सभी हिस्सों में स्थानीय युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा आम नागरिकों द्वारा प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा, जिनके माध्यम से राष्ट्रभक्ति की गाथाओं को गाकर आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया जाएगा।

इससे पूर्व कुटलैहड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरसेम लाल, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व ऊना जिला भाजपा प्रभारी विनोद ठाकुर तथा जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने भी पंच परमेश्वर सम्मेलन में जन प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

इस अवसर गुरदयाल सिंह, धर्मजीत सिंह, जिला ऊना भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सूरम सिंह, हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी मदन राणा, हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा,  निदेशक मिल्क फेड राजेंद्र मलांगड़, कुटलैहड़ भाजपा मंडल कार्यालय सचिव राजेंद्र रिंकू, पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा व उपाध्यक्ष जमीत सिंह ठाकुर, कुटलैहड़ भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश बांका, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार कश्यप, खंड विकास अधिकारी ऊना रमनवीर चौहान सहित कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि गण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।