Instagram पर महिला को दोस्ती करनी पड़ी भारी, जाने मामला 

Instagram पर महिला को दोस्ती करनी पड़ी भारी, जाने मामला 

उत्तर प्रदेश: शामली में नौकरी का झांसा देकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक बैंक में मौजूद आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से रेप किया. वहीं, भवन थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया।

पीड़िता के मुताबिक, दिल्ली-सहारनपुर रोड पर एक होटल में ले जाकर आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने उससे दोस्ती की और फिर उसे नौकरी दिलाने के लिए मना लिया. प्रतिवादी ने उसे बताया कि वे एक बैंक में काम करते हैं। मेरठ की रहने वाली महिला ने कहा कि उसे काम के सिलसिले में होटल में बुलाया गया, उसे कोल्ड ड्रिंक के रूप में नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके साथ कई बार बलात्कार किया।