गोंदपुरः क्रशर पर हादसे में एक की मौत

गोंदपुरः क्रशर पर हादसे में एक की मौत
ऊना-सुशील पंडित : हरोली के गांव गोंदपुर बुल्ला में स्थित एक स्टोन क्रशर पर हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा शनिवार रात करीब अढ़ाई बजे हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपाल नामक कर्मचारी जिस समय ट्रक के फ्रंट शीशे को साफ कर रहा था उसी समय एक तेज रफ्तार टिप्पर आया और धर्मपाल के ट्रक से सीधे टकरा गया। टक्कर में धर्मपाल बुरी तरह घायल हो गया इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुकेरियां के रहने वाले आरोपी टिप्पर ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।