सोनाली की बेटी को जान का खतरा, छोड़ गईं 110 करोड़ की संपत्ति

सोनाली की बेटी को जान का खतरा, छोड़ गईं 110 करोड़ की संपत्ति
सोनाली की बेटी को जान का खतरा

नई दिल्लीः माता-पिता का साया सिर से उठ जाने पर परिवार के सदस्यों ने 15 वर्षीय इकलौती बेटी यशोधरा को जान से मारने की धमकी भी दी है। यशोधरा के पिता की मौत छह साल से रहस्य बनी हुई है और अब मां सोनाली फोगट की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यशोधरा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवार के सदस्य जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे।

साजिश रचने वाला भी यशोधरा के लिए बन सकता है खतरा: कुलदीप फोगट

ताऊ कुलदीप फोगट का कहना है कि यशोधरा की सुरक्षा के लिए एसपी से मिलकर गनमैन देने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगट को मारने की साजिश रचने वाला भी यशोधरा के लिए खतरा बन सकता है. वह संपत्ति हड़पने के लिए एक और हत्या की साजिश रच सकता है। परिवार ने अब यशोधरा को हॉस्टल की जगह घर पर रखने का फैसला किया है। यशोधरा को उनकी इच्छा के अनुसार दादी या दादी की संगति में रखा जाएगा। इस संबंध में फैसला 1 सितंबर को सोनाली की तेरहवीं के बाद लिया जाएगा। वहीं, यशोधरा 21 साल की होने तक उनकी कार्यवाहक बनी रहेंगी।

110 करोड़ की संपत्ति की इकलौती मालिक हैं यशोधरा

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगट के पास करीब 110 करोड़ की संपत्ति है। अब उनकी इकलौती बेटी यशोधरा इस संपत्ति की हकदार होंगी। ताऊ कुलदीप फोगट के मुताबिक उनके पति संजय का हिस्सा सोनाली के नाम करीब 13 एकड़ है। वहीं, 6 एकड़ में एक फार्म हाउस और एक रिजॉर्ट बनाया गया है।

सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बायपास के बीच गांव धांदूर में इस जमीन की कीमत करीब 7-8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। करीब 96 करोड़ रुपए की जमीन के अलावा रिजॉर्ट की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए आंकी गई है। संत नगर में करीब तीन करोड़ घर और दुकानें हैं। सोनाली के पास स्कॉर्पियो समेत तीन गाड़ियां हैं। घरवाले सोनाली फोगट के गुरुग्राम में दो फ्लैट भी बता रहे हैं। हालांकि, परिवार को अभी तक उनके दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। परिजनों के मुताबिक 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।