पहाड़ों पर घूमने गए स्पेनिश जोड़े पर हमला, गंभीर जख्मी, देखें वीडियो

पहाड़ों पर घूमने गए स्पेनिश जोड़े पर हमला, गंभीर जख्मी, देखें वीडियो

खजियार में गाड़ी पार्क करने को लेकर ठेकेदार ने की मारपीट

अमृतसर : हिमाचल के डलहौजी घूमने गए स्पेनिश जोड़े पर 100 से ज्यादा लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन बाद होश में आने के बाद उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर ठेकेदार ने हंगामा किया। जिसके बाद ठेकेदार ने 100 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा कर एनआरआई परिवार पर हमला कर दिया।

हमले के बाद एनआरआई परिवार के मुखिया तीन दिन कोमा में थे और उनके भाई को भी तीन दिन बाद होश आया जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत साझा की। महिला ने बताया कि उसका पति और उसका देवर हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे, जहां पार्किंग ठेकेदार के साथ उसके पति और उसके देवर की कहा-सुनी हो गई और उन पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने आरोपियों की मारपीट करते वीडियो भी बनाई थी जिसे हिमाचल पुलिस ने उनके मोबाइल से डिलीट कर दिया है। अभी तक मामले को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई। 

पीड़ित एनआरआई कवलजीत सिंह ने कहा कि वह 25 साल से अधिक समय से स्पेन में रह रहे हैं और अब पंजाब में रोजगार शुरू करने जा रहे थे, इसलिए वह सब कुछ छोड़कर पंजाब आ गए। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, हम तो हिमाचल घूमने गए थे और हिमाचल के लोगों ने हम पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना में घायल व्यक्तियों का हाल जानने के लिए सासंद गुरजीत औजला अस्पताल पहुंचे। जहां सासंद औजला ने पुलिस अधिकारियों के साथ घायलों को परिवार के साथ मुलाकात की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके मामला दर्ज करने की बात कही। दरअसल, पुलिस का कहना है कि मामला दूसरी स्टेट का है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि वह अपनी टीम को हिमाचल के लिए रवाना करेंगे।

वहीं पीड़ितों के पास से उन्हें अगर कुछ क्लीप मिलते है तो वह उस क्लीप के जरिये दोषियों का पता लगाने में पूरी कोशिश करेंगे। वहीं अमृतसर से सासंद गुरजीत औजला ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कंगना रणौत के बयान का असर देखने को मिल रहा है। इस दौरान गुरजीत औजला ने कहाकि वह पंजाब के सीएम भगवंत मान से इस हमले को लेकर सख्त कार्रवाई करने की अपील करते है। वहीं इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टर जसविंदर सिंह ने कहा कि जब मरीज हमारे पास आया था और उसकी हालत बहुत खराब थी तो उसके सिर में 6 से 7 टांके लगे थे और बाद में फ्रैक्चर भी आया, लेकिन अब दो-तीन दिन में काफी सुधार देखने को मिला है और मरीज स्वंय बात कर सकता है।