पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार

पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार
पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार

बरनाला: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जिला बरनाला के थाना शहना में तैनात एएसआई जोगिंदर सिंह को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शहना निवासी जुगराज सिंह की शिकायत पर आरोपी एएसआई जोगिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एएसआई जोगिंदर सिंह रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि वह इस काम के बदले एएसआई को पहले ही 2500 रुपए दे चुका है और अब कार्रवाई करने के लिए 4000 रुपए और मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो रेंज पटियाला की टीम ने 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी एएसआई को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।