शाहरुख खान की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती 

शाहरुख खान की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती 

नई दिल्ली :बॉलीवुड के किंग शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते शाहरुख़ की तबीयत खराब हो गई और वह डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए और उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

बता दें कि कल अहमदाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार था। शाहरुख ख़ान आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने अहमदाबाद में थे। हीट-स्ट्रोक के चलते शाहरुख ख़ान की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। यह भी बताया जा रहा है कि  हीस्ट्रोक के बाद शाहरुख को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 


आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 के मैच में शाहरुख ख़ान को बेटे अबराम और बेटी सुहाना ख़ान के साथ केकेआर की परफॉर्मेंस पर झूमते दिखाई दिए थे। इस मैच में केकेआर ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और आईपीएल फाइनल्स में जगह बना ली थी। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


बता दें कि शाहरुख ख़ान जुलाई 2023 में वह अमेरिका में एक हादसे का शिकार हो गए थे और नाक पर चोट लगने की वजह से उनकी एक माइनर सर्जरी हुई थी।