Punjab:मौत के मुंह से बचकर वतन लौटा युवक, परिवार की नम हुई आंखे, देखें वीडियो

Punjab:मौत के मुंह से बचकर वतन लौटा युवक, परिवार की नम हुई आंखे, देखें वीडियो

अमृतसरः दुबई के प्रमुख व्यवसायी एवं सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर देश-विदेश में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन रहे है। डॉ. एसपी सिंह ओबराय के प्रयासों से एक भारतीय युवक मौत के मुंह से बचकर अपने देश वापस लौट आया है। अमृतसर एयरपोर्ट पर बुजुर्ग माता-पिता अपने इकलौते बेटे को देख रो पड़े और गले लगाया। 

सरबत दा भला ट्रस्ट के नेता मनप्रीत सिंह संधू ने बताया कि 2018 में दुबई में तीन पंजाबी युवक जिनमें सुखवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी जिला अमृतसर और जतिंदर कुमार निवासी अमृतसर शामिल थे। बंगा सूडान हत्या के मामले में एक रिश्तेदार युवक पकड़ा गया और अदालत ने तीनों युवकों को 25-25 साल की सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि यह एक विशेष मामला था, जिसमें मृत युवक के परिवार को ब्लड मनी नहीं दी गई। जिसके बाद वहां की अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुना दी। जिसके बाद परिवार ने उनकी संस्था से संपर्क किया।

हरसंभव मदद के बाद सुखवीर भी आज अपने घर लौट आया है। अमृतसर एयरपोर्ट पर बेटे को लेने पहुंचे सुखवीर का बुजुर्ग मां कुलदीप कौर, भुआ जसवंत कौर, फुफर हरजिंदर सिंह, बहनोई अमनदीप सिंह और सिमरदीप सिंह ने खुशी के आंसुओं से स्वागत किया और उनके बेेटे की वापसी पर डॉ. एसपी सिंह ओबराय को धन्यवाद। सुखवीर ने बताया कि वह 2015 में दुबई गया था और 2018 में उसे एक हत्या के मामले में पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन वह निर्दोष था।