पार्षद के खिलाफ Businessman से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज 

पार्षद के खिलाफ Businessman से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज 

पानीपतः हरियाणा के पानीपत में जिला परिषद के एक पार्षद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पार्षद के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पार्षद ने एक महिला के कहने पर शहर के एक बड़े उद्योगपति को फोन पर धमकाया। उसके घर दो गुंडे भी पहुंचे, जिन्होंने भी कहा कि उन्हें पार्षद ने ही भेजा है। लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की है। मामले की आगे की कार्रवाई व जांच जारी है। चांदनीबाग थाने में दी शिकायत में उद्यमी राम प्रकाश उर्फ ​​काकू बंसल ने बताया कि वह सेक्टर 25 टीडीआई का रहने वाला है।

दो साल पहले सत्संग के दौरान उसकी मुलाकात नारायणगढ़ की दुर्गा कॉलोनी की महिला सुनैना गर्ग से हुई। वहीं से दोनों एक दूसरे के धर्म के भाई-बहन बन गए। दोनों में बातचीत होने लगी। परिवार का उनके घर आना-जाना भी शुरू हो गया। दोनों के बीच 50 लाख से ज्यादा का लेन-देन हुआ। अब सुनैना ने अपने पति हितेश गुप्ता के साथ मिलकर उससे प्लॉट और मकान की मांग की। जिसे वह पूरा नहीं कर पाया। जिसके चलते वे उसे परेशान करने लगे। दोनों ने उसे धमकाना भी शुरू कर दिया। उद्यमी के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रणदीप कवि बताया।

उसने यह भी कहा कि वह जिला परिषद का पार्षद भी है। वह जिला परिषद का चेयरपर्सन भी है। इसके बाद उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि सुनैना ने जो कहा है, वही किया जाए। प्रशासन में मेरी बहुत पैठ है। इतना ही नहीं, कार सवार दो लड़के उसके घर भी आए। उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा कि उन्हें रणदीप ने भेजा है। इस मामले को लेकर चांदनीबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि शिकायत और तथ्यों के आधार पर पार्षद, तीन अन्य नामजद व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 386, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।