पंजाबः 25 हजार रिश्वत लेने के आरोप में ASI सस्पेंड

पंजाबः 25 हजार रिश्वत लेने के आरोप में ASI सस्पेंड

अमृतसरः भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान लगातार अधिकारियों के रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला थाना भिंडीसैदां से सामने आया है जहां थाने में तैनात एएसआई की रिश्वत लेते की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी देहात ने एक्शन लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, कीर्ति किसान यूनियन नेता रणजीत सिंह मोहार ने आरोप लगाए कि 21 जुलाई को गांव आवण लक्खा सिंह में झगड़ा हुआ था। एएसआई सर्बजीत सिंह ने थाने बुलाकर 25 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी।

जमानत के लिए थाने गए तो 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई। जब पैसे देने से इनकार किया तो एएसआई ने पर्चे में और धारा 379 आईपीसी जोड़ दी। एएसआई ने 5 हजार रुपए ले लिए। जिसके बाद एसएसपी देहात ने एएसआई पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।