पंजाबः SpiceJet की फ्लाइट से कई पैसेंजर्स का सामान गायब, यात्रियों ने किया हंगामा

पंजाबः SpiceJet की फ्लाइट से कई पैसेंजर्स का सामान गायब, यात्रियों ने किया हंगामा
पंजाबः SpiceJet की फ्लाइट से कई पैसेंजर्स का सामान गायब

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिलें के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार अलसुबह दुबई से अमृतसर लैंड हुई फ्लाइट के पैसेंजर्स से 50 पैसेंजर्स का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। सामान गायब होने को लेकर यात्रियों ने खूब हंगामा किया। हंगामा होता देख स्पाइस जेट के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनका सामान शनिवार तक उनके घर पहुंच जाएगा।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार अलसुबह तकरीबन 3.30 बजे दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट SG56 लैंड हुई। पैसेंजर्स कस्टम क्लीयरेंस व सामन की चैकिंग करवाने के बाद जब लगेज बेल्ट पर पहुंचे तो कइयों का सामान ही नहीं आया। सामान नहीं मिला तो पैसेंजर्स घबरा गए और स्पाइस जेट के काउंटर पर पहुंचे, जहां हंगामा हुआ। काउंटर पर पहुंचने के बाद पैसेंजर्स को पता चला कि 1 या 2 नहीं, 50 पैसेंजर्स का सामान मिसिंग है।

पैसेंजर्स के गुस्से को देखते हुए स्पाइस जेट के कर्मचारियों ने सीनियर अधिकारियों तक जानकारियां पहुंचाई। पैसेंजर्स को शांत करते हुए स्टाफ ने वादा किया है कि सभी का सामान शनिवार तक सीधा उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद पैसेंजर्स शांत हुए और एयरपोर्ट से निकले।