पंजाब: सांसद मनीष तिवारी के बीजेपी में जाने की अटकलों पर लगी लगाम 

पंजाब: सांसद मनीष तिवारी के बीजेपी में जाने की अटकलों पर लगी लगाम 

श्री आनंदपुर साहिब: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर लगाम लग गई है। मीडिया से बातचीत में सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की सभी खबरें फर्जी हैं। मैं अपने क्षेत्र में काम कर रहा हूं। उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।

सांसद मनीष तिवारी कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं। दो दिनों से चर्चा थी कि मनीष तिवारी बीजेपी में शामिल हो सकते है। हालांकि बीजेपी के पास लुधियाना सीट पर कई सक्षम उम्मीदवार हैं। लुधियाना सीट को लेकर मामला अभी भी फंसा हुआ था। मगर इन सभी अटकलों पर मनीष तिवारी ने विराम लगा दिया है। 

बता दें कि मनीष तिवारी सांसद होने के साथ ही पेशे से वकील भी हैं। 17वीं लोकसभा के चुनाव में मनीष तिवारी पंजाब के श्री आनंदपुर सहिब से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। जिसमें उन्हें जीत मिली थी। मनीष तिवारी यूपीए सरकार के दौरान 2012 से लेकर 2014 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे थे। इससे पहले साल 2009 से लेकर 2014 तक लुधियाना सीट से सांसद थे। यूपीए शासनकाल के दौरान वह कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भी थे।