पंजाबः आज से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त, जानें Kejriwal ने लोगों को क्या कहा

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी लोगों को बधाई

पंजाबः आज से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त, जानें Kejriwal ने लोगों को क्या कहा
पंजाबः आज से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने लोगों से किए एक और वादे को आज पूरा किया है। सरकार की ओर से जारी 300 यूनिट बिजली मुफ्त का हाल ही में एलान किया गया था जोकि आज से लागू हो रही है। वहीं सरकार के कईं मंत्री व विधायक पंजाब के लोगों को फ्री बिजली मिलने पर बधाई दे रहे हैं।

इसी संबंध में आप सुप्रीमो व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा पंजाब के लोगों को बधाई! आज से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगी। लाखों परिवारों के अब हर महीने ज़ीरो बिजली बिल आया करेंगे। हमने अपना वादा पूरा किया। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है। पंजाब के लोगों को भी अब महँगी बिजली से छुटकारा मिलेगा।

भगवंत मान ने किया ट्वीट

300 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया उन्होंने कहा कि पिछली सरकारे चुनाव के दौरान अपने वादों को पूरा करती थी, उनको पूरा करने में पांच साल लग जाते है। लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नया कार्य सेट किया है। आज हम पंजाबियों से की गई एक और गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं। आज से पंजाब के हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।