पंजाबः नाके पर बस में सवार व्यक्ति से 1 करोड़ 20 लाख की नगदी बरामद, देखें वीडियो

पंजाबः नाके पर बस में सवार व्यक्ति से 1 करोड़ 20 लाख की नगदी बरामद, देखें वीडियो

बठिंडाः लोकसभा चुनाव को लेकर थाना संगत की तरफ से डूमवाली बैरियर के पास लगाए नाके के दौरान एक वाहन की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की नगदी जब्त की गई है। मोगा वासी बिट्टू सिंह कार में उक्त राशि लेकर आ रहा था। डीएसपी देहाती मंजीत सिंह ने बताया कि डूमवाली बैरियर के पास पंजाब पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ इंटरस्टेट नाका लगा रखा है। पुलिस टीम ने बिट्टू सिंह वासी मोगा की गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसकी गाड़ी में 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए गए।

वीडियो देखने के लिए link पर Click करें

बिट्टू सिंह ने बताया कि वो राज कुमार उर्फ लक्की वासी संत नगर मोगा की गणपति मनी एक्सचेंज पर नौकर लगा हुआ है। वो वीरवार को लक्की के कहने पर डबवाली से करनैल सिंह नामक व्यक्ति से ये राशि लेकर मोगा की ओर जा रहा था। उक्त व्यक्ति रा​शि के संबंध में पुख्ता सबूत नहीं दिखा सका जिसके चलते उक्त राशि को अगली कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई है। मामले में अगर व्यक्ति 7 दिन के अंदर वैध दस्तावेज दिखाता है तो उसे राशि वापिस कर दी जाएगी।