पंजाबः भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से इलाकानिवासी परेशान, देखें वीडियो

पंजाबः भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से इलाकानिवासी परेशान, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्माः पंजाब में भीषण गर्मी के कारण पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए जा चुके है। वहीं तापमान भी 46 के पार पहुंच चुका है। इसी बीच कीरतपुर साहिब के नजदीकी गांव मझेड़ हरिजन मोहल्ले में पीने के पानी की कमी से गांव वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हरिजन मोहल्ले के घरों की टैब में पानी नहीं आ रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू हो गई है और अब पानी की कमी के कारण लोगों को किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। 

गांव वासियों ने बताया कि जब वे इस संबंध में जल समिति अध्यक्ष के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो वह उन्हें गांव के सरपंच के पास भेज देते हैं कि यह काम अध्यक्ष का है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत भंग हो चुकी है और वे इस समस्या को लेकर लगातार परेशान हो रहे हैं और उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भीषण गर्मी है तो दूसरी तरफ पानी नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने कहाकि उन्हें अपने पशुओं और खुद के लिए पानी को खड्डों से या पुराने कुओं से लाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।