सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, मचा हड़कंप

सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, मचा हड़कंप

सोलन :  शमलेच में शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब पंजाब रोडवेज की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से जा टकराई। इस हादसे में बस सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की ये बस चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी। जब बस शमलेच में पहुंची तो आचनक चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बस सडक के किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकरा गई।

गनीमत रही कि बस की टक्कर से पैरापिट नहीं टूटा अन्यथा बस गहरी खाई में गिर सकती थी। बस में करीब 13 यात्री सवार थे जोकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में बस को नुक्सान पहुंचा है। बस के चालक ने बताया कि बारिश होने की वजह से सड़क पर फिसलन हो गई थी। जिस कारण मोड़ पर बस अचानक फिसल गई और सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकरा गई।