पंजाबः Attari Wagah Border पर बदला Retreat Ceremony का समय

पंजाबः Attari Wagah Border पर बदला Retreat Ceremony का समय

अमृतसर:  भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर प्रतिदिन हजारों लोग रिट्रीट समारोह देखने पहुंचते हैं। अब इसके बारे में एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीएसएफ ने अटारी वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में आने वाले पर्यटकों के लिए समय में बदलाव किया है।

बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि अधिक गर्मी के कारण रिट्रीट सेरेमनी अब शाम 6:30 बजे आयोजित की जाएगी। पहले यह समय शाम 6:00 बजे था जिसे अब 6:30 बजे कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैसला दोनों देशों के बीएसएफ अधिकारियों ने मिलकर लिया है। दोनों देशों के बीच बैठक के बाद इस बात पर सहमति बनी कि रिट्रीट सेरेमनी साढ़े छह बजे आयोजित की जाएगी। भीषण गर्मी के कारण सेलानिया के लिए वाघा सीमा तक पहुंचना मुश्किल था और रिट्रीट समारोह देखने के लिए वहां बैठना बहुत गर्म था।