Punjab: 9 SHO के हुए तबादले, देखें लिस्ट

Punjab: 9 SHO के हुए तबादले, देखें लिस्ट

लुधियानाः पंजाब पुलिस में चुनाव खत्म होते ही तबादलों का दौर लगातार जारी है। वहीं लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के निर्देश पर देर रात कई थानों के एसएचओ का तबादला कर दिया गया। हालांकि अधिकारी इसे रूटीन तबादला बता रहे हैं। तबादले किए गए अफसरों को तुरंत नई पोस्टिंग पर तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले भी 13 जून को करीब 17 एसएचओ और 3 एएसआई का तबादला किया जा चुका है। बीती रात पारित आदेश में इंस्पेक्टर विजय को ट्रैफिक इंचार्ज के पद से हटाकर थाना डिवीजन नंबर 5 में तैनात किया गया है।

इसी तरह इंस्पेक्टर कुलवंत कौर को पुलिस लाइन से महिला सेल में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह को पुलिस लाइन से सीआईए-2 में नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को पुलिस लाइन से सीआईए-3 में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सीआईए-3 से सीआईए-1 में ट्रांसफ़र किया गया है। इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को थाना डिवीजन नंबर 5 से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। इंस्पेक्टर दविंदर कौर को थाना महिला सेल से पुलिस लाइन में भेजा गया है। इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा को सीआईए-2 से पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को सीआईए-1 से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया है।