पंजाब: भीषण गर्मी में ASI की हुई मौ+त 

पंजाब: भीषण गर्मी में ASI की हुई मौ+त 

बटाला: पंजाब में भीषण गर्मी के कारण हार्ट अटैक से ए.एस.आई की मौत होने का अति दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बलौरपुर छोटा, जो पंजाब पुलिस में ए.एस.आई के पद पर कार्यरत था और एस.एस.पी तरनतारन के यहां गनमैन के पद पर तैनात था, कल छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था कि अचानक इसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन इसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे और रास्ते में ही इसकी मौत हो गई।  उधर, डेरा बाबा नानक थाने के ए.एस.आई सुखदेव सिंह ने उक्त मामले को लेकर 174 सीआरपीसी के तहत बनती कानूनी कार्रवाई कर दी है।