पंजाब : चाइना डोर की चपेट में आया मोर

पंजाब : चाइना डोर की चपेट में आया मोर

फरीदकोट : जानलेवा बनी चाइना डोर की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की एक पैर कट गया। जबकि उसके पंख भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची वन-विभाग और पशु पालन विभाग की टीम अपने साथ उपचार के लिए बेजुबान को अपने साथ ले गए। यह घटना सिविल अस्पताल फरीदकोट परिसर में घटित हुई। यहां पर बड़ी संख्या में मोर रहते है।

पक्षी प्रेमी शंकर व पर्यावरण प्रेमी नवदीप गर्ग घटना की सूचना पर पहुंचे और घायल बेजुबान को संरक्षित करने के साथ इसकी सूचना वन विभाग और पशु पालन विभाग को दी। जानकारी के मुताबिक मोर का एक पैर चाइना डोर की चपेट में आने से पूरी तरह से कट कर अलग हो गया है, जबकि इसके पंखों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है, पैर कट जाने के कारण शायद यह अब भी उड़ नहीं पाएगा।