ऊना/ सुशील पंडित : पुलिस थाना हरोली के पुलिस मुलाजिमों ने 10 बोतल अवैध देसी शराब पकड़ी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना हरोली के मुलाजिम यातायात चैकिंग करते हुए गांव घालुवाल में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 10 बोतल अवैध शराब देसी बरामद की गई। इस संबंध में आरोपित अविनाश निवासी हरोली जिला ऊना के विरुद्ध एच.पी. आवकारी अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -