Carnival Resort में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Carnival Resort में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

नई दिल्लीः दिल्ली के अलीपुर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब यहां अचानक कार्निवल रिसॉर्ट में आग लग गई। देखते हुए देखते रिसॉर्ट से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी और आसमान में काला धुआं छा गया। रिसॉर्ट से आग की लपटें सड़क तक आ रही हैं। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी।

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। बता दें कि मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां, पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई हैं। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे यहां कार्निवल रिसॉर्ट में भीषण आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट के साथ बैंक्वेट हॉल भी है।