Jalandhar: MP Channi का आरोपः सरकार और पुलिस की शह पर बिक रहा नशा, देखें वीडियो

Jalandhar: MP Channi का आरोपः सरकार और पुलिस की शह पर बिक रहा नशा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: 17 जून 2024 यानी आज के दिन बकरीद मनाई जा रही है। यह पर्व मुख्य रूप से हजरत इब्राहिम द्वारा अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है। इस खास मौके पर दरगाह में ईद मनाने के लिए चन्नी पहुंचे। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने मुस्लिम भाईचार को ईद की बधाई दी। वहीं चन्नी ने दरगार में नमाज पढ़ी और कहा कि देश भर में सभी धर्म इकट्ठे होकर आगे बढ़ें। वहीं उन्होंने पंजाब में 14 लोगों की नशे के चलते मौत होने को लेकर कहा कि पंजाब सरकार ड्रग के मामले में संदिग्ध नहीं है।

चन्नी ने कहा कि हर गली, मोहल्ले और शहर में नशा बिक रहा है। चन्नी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह बिना सरकार के कर्मियों और पुलिस की शह से नशा बिक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशे को लेकर कार्रवाई करें जो उन्होंने सत्ता में आने से पहले कहा था कि वह नशे को खत्म करेंगे। चन्नी ने कहा कि जालंधर में बहुत ज्यादा नशे का रूझान है। चन्नी ने कहा कि अगर नशे को लेकर पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगी तो वह इस मामले धरने प्रदर्शन करेंगे और यहां से नशा खत्म करने के लिए हर तरह का संघर्ष करेंगे।

वहीं हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू से सिख व्यक्ति पर हमले को लेकर बात की है। चन्नी ने कहा कि हिमाचल के सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में गहनता से जांच करके उचित कार्रवाई करवाएंगे। चन्नी ने कहा कि हिमाचल और पंजाब का आपसी भाईचार काफी सालों से चला आ रहा है। इस दौरान चन्नी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की ओर से नफरत की राजनीति करने की निंदा करते है।