Jalandhar: लूटपाट और छीनाझपटी करने वाले 3 गिरफ्तार

Jalandhar: लूटपाट और छीनाझपटी करने वाले 3 गिरफ्तार

जालंधर (हर्ष मेहरा)। थाना रामामंडी की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया है कि तिथि 2 अप्रैल 2022 को अनीता मदान पुत्री चंद्र प्रकाश वासी लाडोवाली जालंधर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह घर से दवाई लेने जा रही थी तभी नकाबपोश लुटेरे उसका पर्स जिसमें मोबाईल फोन और जरूरी कागाजात थे, छीन कर फरार हो गए। इसके संबंध में एएसआई चंद सिंह और गोरी शंकर ने अपनी पुलिस पार्टी सहित छीनाझपटी करने वाले सोनू पुत्र राजपाल वासी करतारपुर, जसपाल पुत्र बाबू राम गांव दुलीके थाना आदमपुर को काली सड़क जालंधर से गिरफ्तार किया है और आरोपियों से छीने हुए मोबाईल और बिना नंबरी मोटरसाइकिल मार्का होंडा शाईन और लूटे हुए 20 हजार रुपए भारतीय करंसी बरामद की है।

पूछताछ के दौरान इन्होने माना कि इनका तीसरा साथी ऐसी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने में शामिल है। आरोपियों ने कबूल किया इन्होने ही दोआबा चौक एक एक्टिवा सवार बुजुर्ग औरत से 5 लाख रुपए की लूट की थी। जिस संबंध में डिविजन नंबर 8 में 7 अर्पैल 2022 को 379 बी का मामला दर्ज किया गया था। रिमांड दौरान आरोपियों से 30 हजार रुपए भारतीय करंसी भी बरामद की गई। 

इसी तरह थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि एएसआई जसबिंदर सिंह और एएसआई गौरी शंकर ने सूर्य इन्कलेव में नाकाबंदी दौरान मौजूद थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गुरप्रीत सिंह गोपी वासी पोसी माहिलपुर जिला होशियारपुर चोरी के माटरासाइकिल पर नकली नंबर प्लेट पीबी 07 एपी 3584 पर सवार हो कर आ रहा है। जिसे रोका तो उससे अलग अलग जगह से छीने हुए 2 मोबाईल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान उसने माना कि यह मोटरसाइकिल उसने नवां शहर से चोरी किया है। जिस पर वह नकली नंबर प्लेट लगाकर मोबाईल फोन छीनता था। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।