Jalandhar : NRI दंपती से मारपीट के मामले में सांसद Channi ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

Jalandhar : NRI दंपती से मारपीट के मामले में सांसद Channi ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

जालंधर,ENS : पंजाब के NRI परिवार के साथ हिमाचल के डलहौजी में हुई मारपीट के मामले में जालंधर से एमपी चरणजीत सिंह चन्नी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुखु को फोन करके इस मसले को लेकर बातचीत की। इस दौरान चन्नी ने सुक्खू से भाजपा सांसद कंगना रनौत के बारे में भी की शिकायत। फोन पर बातचीत दौरान चन्नी ने कहा कि बीजेपी नफ़रत फैला रही है। वहीं  एनआरआई परिवार पर हुए हमले को लेकर उन्होंने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू से में कारेवायी करने को भी कहा। 

फोन पर बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास इस मामले को लेकर संगत इकट्ठी होकर आई हुई है, उन्होंने कहा कि यह घटना पंजाब और हिमाचल के लिए एक चिंता का विषय बन गई है।  उसने कहा कि पंजाब और हिमाचल का काफी गहरा रिश्ता है। कंगना के मामले के बाद सिख व्यक्ति पर हुए हमले को लेकर चन्नी ने निंदा की है। चन्नी ने सीएम सुक्खू से उन्होंने इस मामले पर ध्यान देकर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है