Jalandhar: निजी अस्पताल में व्यक्ति की मौत को लेकर परिवार का हंगामा, किया रोड जाम, देखें वीडियो

Jalandhar: निजी अस्पताल में व्यक्ति की मौत को लेकर परिवार का हंगामा, किया रोड जाम, देखें वीडियो

जालंधरः शहर के एक निजी अस्पताल में व्यक्ति की मौत पर परिवार ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। हंगामे के दौरान मृतक के परिवार के सदस्यों ने बस्ती बावा खेल से कपूरथला से की तरफ आने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगा दिए और रास्ता बंद कर दिया। जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे माहौल को शांत करवाया।मृतक राकेश कुमार पत्नी व दो बच्चों के साथ गांव फगवाड़ा में रहता था। राकेश की पत्नी के भाई विक्की ने बताया कि रविवार को उसके जीजा का जालंधर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। 

आरोप लगाते कहा कि ऑपरेशन के बाद देखभाल ना होने से जीजा की जान गई है। डॉक्टरों ने मौत के बारे में बताया ही नहीं, जब वह अपने मरीज को देखने के लिए अंदर गए तो पता चला कि उसकी सांस नहीं चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की तो डॉक्टरों ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद में गुस्से में आकर रोड को जाम कर दिया।