वैदिक न्यूरोथैरेपी उपचार केंद्र की वैवसाईट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा ने किया 

वैदिक न्यूरोथैरेपी उपचार केंद्र की वैवसाईट का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा ने किया 

बिना दर्द के सभी बीमारियों का उपचार करने वाली पद्वति है

न दर्द न दवा न साईड इफैक्ट: महेंद्र पाल

बददी/सचिन बैंसल : वैदिक न्यूरोथैरेपी उपचार केंद्र बददी की वैवसाईट का शुभारंभ एनयूजे (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा ने किया। उन्होने कहा कि वर्तमान में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीडीत है लेकिन अगर कोई बिना दवा के ठीक होता है तो यह बहुत बडी बात है। उन्होने कहा कि अब हमें अग्रेंजी दवाईयों से दूर होकर पुरानी व विश्सनीय पद्वति की ओर लौटना है। उन्होने वैदिक उपचार केंद्र के संचालकों को बधाई दी और कहा कि वो ईमानदारी से मानवता की सेवा करें। यह वैदिक केंद्र भारद्वाज अस्पताल के निकट सिटी सक्वेयर कांपलेक्स में चल रहा है जिसके संचालक महेंद्र पाल है। महेंद्र पाल ने बताया कि हमारे यहां कोई भी रोगी जिसमें अधिक दवाओं के सेवन से निराश रोगी नाममात्र शुल्क पर ईलाज करा सकते हैं जिसमें न दर्द, न दवा न साईड इफैक्ट होता है। न्यूरोथैरेपी की विशेषताएं यह है कि यूरोथैरेपी बिना दर्द के सभी बिमारियों का सफलता से उपचार करने वाली एक प्राचीन पद्वति है।
न्यूरोथैरेपी द्वारा रोगों पर ध्यान रखते अलग अलग हिस्सों पर दबाव डालकर बीमारियों का उपचार किया जाता है । इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। न्यूरोथैरेपी में हर आयु वर्ग के हुए शरीर के रोगियों का उपचार किया जाता है। न्यूरोथैरेपी द्वारा जिन बीमारियों का इलाज किया जाता है जिसमें पेट सम्बंधी रोग नाभी की समस्या, ऐसिडिटी, गैस, कब्ज, दस्त, भूख न लगना आदि  है। इसके अलावा जोड़ो के दर्द, गर्दन दर्द, (सरवाइकल), कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, महिलाओं से सम्बन्धित रोग । त्वचा रोग  एलर्जी, एग्जिमा, सोराईसिस, सफेद दाग, चेहरे व सिर के रोग मुँहासे, मोतिया, नींद न आना,याददाश्त कमजोर होना, सिर दर्द, माईग्रेन, जुकाम। अस्थमा, थाइराइड, पैरालाइसिस, हृदय रोग, मंदबुद्धि बच्चे, लम्बाई कम होना, मोटापा, आदि बीमारियों का इलाज किया जाता है।