जालंधर पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा पर साधे निशाने, देखें Live

जालंधर पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा पर साधे निशाने, देखें Live

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर जालंधर पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान उन्होंने कुछ पोस्टर मीडिया को दिखाते हुए कहा कि आरोप लगाए है कि भाजपा के कुछ विधायक और नेता पर बलत्कार के आरोप है, लेकिन इस मामल में अभी तक पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा। अलका लांबा ने कहा कि गुजरात के बंदरगाह से नशा पंजाब में आता है। इस नशे में पंजाब सरकार भी फेल रही। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा की तरह जुमला पत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही बेरोजगारों को नौकरी दी जाएंगी। वहीं छोटे कारोबारियों को काम करने के लिए एक वर्ष का कोर्स करवाया जाएंगा। कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें एक लाख रुपए छोटे कारोबार करने के लिए मुहैय्या करवाया जाएगा। 

वहीं चुनावों को लेकर अलका लांबा ने कहा कि छठे चरण में वोटिंग चल रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से वोटिंग के प्रतिशत को लेकर पूछा तो पहले जारी किए आकंड़ों के बाद अब के आकंड़ों में 1 करोड़ 17 लाख वोटिंग के प्रतिशत में फर्क आया। अलका लांबा ने कहाकि जिसकी जांच अभी भी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। वहीं रवनीत बिट्टू को द्वारा गोल्डन टेंपल में गोली चलाने के मामले में अलका लांबा ने कहा कि धार्मिक मुद्दों पर चुनाव वहीं लड़ता है जो चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष असल मुद्दों पर बात नहीं कर रहा, बल्कि धार्मिक मुद्दों को लेकर लोगों को लड़ाने का काम कर रहा है।

वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर अलका लांबा ने कहा कि उनके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह यह नहीं कहना चाहती कि उनकी सरकार सत्ता में आएंगी तो इंसाफ दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि मूसेवाला के पिता पिछले 2 साल से इंसाफ की गुहार लगा रहे है, उनको इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं अलका लांबा ने आप पार्टी को लेकर कहाकि लोगों ने आप पार्टी को एक मौका पंजाब में दिया है और लोगों ने आप पार्टी को देख लिया है। अब उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग मुद्दों पर हल करने वालों को वोट देंगे और कांग्रेस को सत्ता में वापिस लाएंगे।