जालंधर में जमकर बरसे शशी थरूर, कहा- भाजपा जीती तो खतरे में आ जाएंगा लोकतंत्र, देखें वीडियो

जालंधर में जमकर बरसे शशी थरूर, कहा- भाजपा जीती तो खतरे में आ जाएंगा लोकतंत्र, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शशि थरूर आज जालंधर में बैलूम होटल पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता शशी थरूर ने अपील की कि इस बार चरणजीत सिंह चन्नी को वोट देकर जिता दें। जिससे केंद्र में हमारी सरकार बनाने में फायदा मिले। उन्होंने कहा कि अगर इस बार बीजेपी ने सरकार बनाई तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। शशि थरूर ने कहा कि, इस समय देश बहुत गंभीर स्थिति में है। देश को बचाना है तो बीजेपी को दोबारा सत्ता में नहीं आने देना होगा।

इसलिए मैं चरणजीत सिंह चन्नी के लिए वोट मांग रहा हूं। चन्नी की जीत से दिल्ली में सरकार को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोगों में जहरीला इंजेक्शन भरने का काम कर रही है। लोगों को बीजेपी धर्म और जाती के आधार बांट रही है। जो हिंदू,सिख, मुस्लिम, ईसाई और अन्य धर्म पहले इकट्ठा रहते थे, उन्हें बीजेपी ने कई हिस्सों में बांट दिया। थरूर ने कहा- जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी, उन्होंने सिर्फ कुछ समय का फायदा देखा, मगर लंबे समय में क्या होगा, इस पर उनका ध्यान नहीं किया गया।

थरूर ने कहा कि, बीजेपी ने लोकतांत्रिक संस्थानों तक को नहीं छोड़ा। जिस भी लोकतांत्रिक बॉडी को बिना किसी पक्षपात के काम करना था, इस पर बीजेपी ने दबाव बनाकर अपनी तरफ कर लिया। जिस मीडिया ग्रुप ने सरकार के खिलाफ बात की, उसे एजेंसियों का सामान करना पड़ा। थरूर ने कहा कि, हम उस सोसाइटी में रह रहे हैं, जहां पर हमें अभी खुलकर बोलने का अधिकार नहीं है।