डाक्टर शिखा भगत ने संभाला ज्वाईंट कमिशनर का चार्ज, पांच साल बाद हुई होमटाऊन वापिसी

डाक्टर शिखा भगत ने संभाला ज्वाईंट कमिशनर का चार्ज, पांच साल बाद हुई होमटाऊन वापिसी

डाक्टर शिखा भगत ने संभाला ज्वाईंट कमिशनर का चार्ज, पांच साल बाद हुई होमटाऊन वापिसी

विज्ञापन माफिया तथा कब्जाधारियों पर कसा था शिकंजा

जालंधर/अनिल वर्मा। जालन्धर नगर निगम में पांच साल पहले ज्वाईंट कमिशनर पद पर तैनात रही डाक्टर शिखा भगत की जालन्धर वापिसी हो गई है ।उन्होने आज नगर निगम में बतौर ज्वाईंट कमिशनर अपना चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही डाक्टर शिखा भगत का पूरे स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। कमिशनर दविंदर सिंह आज रैड क्रास भवन में हाउस की बैठक में शामिल थे। जिसकी वजह से डाक्टर शिखा भगत को अभी किसी विभाग का चार्ज नहीं सौंपा गया। 

बीते कार्यकाल दौरान उनके पास विज्ञापन तथा तहबाजारी विभाग था तथा उनके बेहतरनीन तर्जुबे के कारण शहर में अवैध विज्ञापन लगाने वाले माफिया पर शिकंजा कसा गया था तथा उस दौरान नगर निगम का रैवन्यू भी काफी बढ़ा था। डाक्टर शिखा भगत ने कहा कि जालन्धर उनका होम टाउन है तथा यहां की ज्यादातर समस्याओं से अच्छी तरह से अवगत हैं उन्हे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा।