पंजाब दौरे पर आज आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

पंजाब दौरे पर आज आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

नवांशहरः पंजाब में लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पंजाब में बड़े दिग्गजों की तांता लगा हुआ है, पीएम मोदी से लेकर बड़े नेता कर प्रचार रहे हैं। वहीं आज बसपा सुप्रीमो मायावती भी पंजाब आ रही हैं। वह श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आज दोपहर 12 बजे वह नवांशहर के बग्गा रोड स्थित महलां ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। उनकी रैली को लेकर पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। 

बसपा राज्य में लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ रही है। पार्टी का किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं है। बसपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। रैली में सभी उम्मीदवार भी शामिल होंगे। इस लोकसभा क्षेत्र में बसपा का अच्छा जनाधार है। इसकी वजह यह है कि पार्टी के संस्थापक स्व. काशीराम का जन्म भी इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रूपनगर जिले के एक गांव में हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने इसी सीट से लोकसभा चुनाव भी जीता था। हालाँकि, उस समय यह निर्वाचन क्षेत्र होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था।