पंजाब : सीवरेज जाम की समस्या से लोग परेशान, देखें वीडियो

पंजाब : सीवरेज जाम की समस्या से लोग परेशान, देखें वीडियो

नंगल : बीबीएमबी मैनेजमेंट द्वारा वर्षों पहले बीबीएमबी की कालोनियों में डाली गई सीवरेज पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इलाका निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीबीएमबी कालोनी की शायद ही कोई ऐसी ब्लॉक हो यहां सीवरेज ओवर फ्लो होकर समस्याएं पैदा ना कर रहा हो। सीवरेज की गंदगी सीवेरज में ही जमा होने से ओवर फ्लो हो गलियों तक पंहुच जाती है। जिससे दिन भर दुर्गंध रहती है और मच्छरों की भरमार होने के कारण लोगों को अपने बच्चों को बीमारियां लगने का डर सताने लगा है।

यहीं नही कई जगह तो सीवरेज गटरों के ढक्कन ही नही है। जो हर समय हादसों को न्यौता देते नजर आते है। नंगल थाने के मुख्य गेट के सामने बीते लगभग 15 दिनों से सीवरेज के ओवर फ्लो होने से गंदगी का छप्पर लग गया है, जिससे लोग परेशान है। नंगल नगर कौंसिल व बीबीएमबी के अधिकारी रोज पंपों की मदद से सीवरेज की गंदगी को निकासी नाले के माध्यम से आगे भेज रहे है। अब मामला नंगल नगर कौंसिल व बीबीएमबी में फस चुका है। बीबीएमबी के अधिकारियों की माने तो नंगल नगर कौंसिल द्वारा यहां पेवर लगाने के लिए खुदाई की थी और इसी दौरान सीवरेज का गटर पुराना होने के कारण टूट गया।

इसी कारण यह समस्या सामने आई है और हम इसकी सफाई करवा नगर कौंसिल के सुपर्द कर देंगे आगे जो करना है उन्ही को करना है। उधर जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु नंगल नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि सीवरेज समस्या बीबीएमबी की है। लेकिन नंगल नगर कौंसिल के बीबीएमबी से अच्छे संबंध होने व जनहित्त से जुड़ी समस्या के कारण इस समस्या को दूर करने के प्रयास में हमारे कर्मचारी जुटे हुए है।