पंजाबः जत्थेदार से मुलाकात के बाद अमृतपाल सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः जत्थेदार से मुलाकात के बाद अमृतपाल सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह आज श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात कर बातचीत की। करीब ढाई घंटे चली इस मुलाकात के बाद अमृतपाल सिंह मीडिया के सामने आए। उन्होंने इस मुलाकात को लेकर कहा कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ उनकी बातचीत पंजाब के मौजूदा हालातों को लेकर हुई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की नौजवानी को लेकर उनकी काफी देर तक बातचीत हुई। अमृतपाल सिंह ने कहा कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से सुखद माहौल में बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि सिखों का जत्थेदार से मिलना इतना बड़ा मसला नहीं है, इस मामले को बहुत ज्यादा तूल नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह माथा टेकने के लिए आए थे। इस दौरान वह जत्थेदार से मिले। 

इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कार्यालय स्थित तेजा सिंह समरी हॉल में सभी सदस्यों का विशेष समागम शुरू हुआ। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब हरप्रीत सिंह, शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस सभा के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस/मीडिया को संबोधित करेंगे।