बद्दी में मनाई शनि जंयती

बद्दी में मनाई शनि जंयती
भंडारे का आयोजन 

बद्दी/ सचिन बैंसल : हाउसिंग बोर्ड फेस एक स्थित प्राचीन शनि  मंदिर में शनि जयंती  मनाई गई।  इस मौक  लोगों ने तेल, उड़द व काले तिल से शनि की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से  भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकरश्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के सदस्य जसदेव सिंह, जोगीराम, मेहता, आरबी सिंह, बिल्ला, रमित फौजी, ने  बताया कि हर वर्ष की भांति शनि जयंती पर कॉलोनी निवासियों के सहयोग से  इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का आनंद उठाया।