लघु उद्योग भारती ने पंजाब व केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन 

लघु उद्योग भारती ने पंजाब व केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन 

ज्ञापन के माध्यम से उठाई पुलों व सड़कों को जल्द दुरुस्त करने की मांग 

बद्दी\सचिन बैंसल: लघु उद्योग भारती के प्रदेश ईकाई, बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ चैप्टर ने जहां दभोटा पुल की मरम्मत में हो रही देरी को लेकर पंजाब सरकार को ज्ञापन भेजा। वही संगठन ने केंद्र की मोदी सरकार, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व नेशनल हाईव अथॉरिटी को ज्ञापन भेजकर बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ को सड़कों व पुलों की अतिशीघ्र मरम्मत की गुहार लगाई। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल, प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष राजीव चौहान, बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, नालागढ़ चैप्टर के अध्यक्ष समर सिंह चंदेल ने कहा के आज सड़कों और पुलों की खस्ता हालत की मार सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन झेल रहा है।

अभी तक बद्दी टोल बेरियर पुल शुरू नहीं हो पाया। पिछली बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हुआ दभोटा पुल हिमाचल और पंजाब सरकार के आपसी तालमेल न होने की वजह से दुरुस्त नहीं हो पाया। जबकि महादेव पुल भी बेंटिलेटर पर होने के चलते वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। आज पूरे बीबीएन की भाग्यरेखाएं व पुल अपनी जर्जर हालत पर आंसू बहा रहे हैं। जिसके चलते लघु उद्योग भारती ने दभोटा पुल की मरम्मत में पंजाब सरकार की तरफ से हो रही देरी को लेकर पंजाब सरकार व मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से लघु उद्योग भारती ने दभोटा पुल को जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाई। 

लघु उद्योग भारती के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम शर्मा ने बताया के संगठन ने उद्योगों के हस्ताक्षर करवाकर केंद्र की मोदी सरकार, परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी व नेशनल हाइवे अथॉरिटी को ज्ञापन भेजकर बीबीएन के पुलों और सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाई है। 

लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल, प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष राजीव चौहान, बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय चौहान, नालागढ़ चैप्टर के अध्यक्ष समर सिंह चंदेल ने बताया के संगठन के सभी 8 चैप्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द शिमला में नेशनल हाइवे अथॉरिटी व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर सड़कों व पुलों की मरम्मत का मामला उठाएगा ओर इन्हें प्राथमिकता के आधार जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग रखेगा।