नालागढ़ के उद्यमी दंपति ने दिए आपदा में 1 लाख एक हजार रुपये का चेक

नालागढ़ के उद्यमी दंपति ने दिए आपदा में 1 लाख एक हजार रुपये का चेक

विनीत गुप्ता व पूनम के परिवार ने सौंपा सुक्खू को चैक

सचिन बैंसल/बददी : नालागढ़ के उद्यमी दंपति ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 लाख एक हजार रुपये का अंशदान दिया है। विनीत गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी नालागढ़ के राजपुरा में कृषि बैस्ट सीडस के नाम से कारखाना चलाते हैं। सनावर स्कूल के वार्षिक समारोह में विनीत गुप्ता व पूनम ने अपनी बेटियों हिरण्या व वाण्या के साथ यह चैक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह को सौंपा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी उपिस्थत रहे। चैक सौंपने के बाद विनीत गुप्ता ने कहा कि उनको उनकी बेटियों हिरण्या व वाण्या ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया हमें आपदा में अपने देश व समाज का साथ देना चाहिए। गौरतलब है कि विनीत गुप्ता पहले भी सामाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और अपनी राष्ट्रवादी सोच व विचारधारा से जरुरमंदों की हर संभव मदद करते हैं।