अमृतसर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से लाखों का सोना किया जब्त

अमृतसर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से लाखों का सोना किया जब्त
अमृतसर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से लाखों का सोना किया जब्त

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.24 किग्रा सोना पकड़ा है। विभाग ने दुबई से आए एक यात्री से सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस सोने की कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग के अधिकारी एपीआईएस सिस्टम के माध्यम से यात्री से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई। जैसे ही यात्री ने ग्रीन सिग्नल पार किया तो कस्मट विभग की टीम ने उसे ट्रेस कर लिया। कस्टम विभाग के संयुक्त कमिश्नर जोगिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ अमृतसर कस्टम्स ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत बीते कुछ समय में जब्त किए गए 13.264 किलोग्राम सोने को SPMCIL गवर्नमेंट मिंट मुंबई के अधिकृत अधिकारियों को सौंप दिया है। इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.6 करोड़ रुपए है।