पंजाब : किसान यूनियन की ओर से मनाया गया Black-Day, देखें वीडियो

पंजाब : किसान यूनियन की ओर से मनाया गया Black-Day, देखें वीडियो

मोगा : गैर राजनीतिक किसान यूनियन की ओर से शंभू और खनौरी बार्डर पर किए जा रहे प्रदर्शन में बीते दिनों खनौरी बार्डर पर हरियाणा पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में बठिंडा जिले के किसान शुभकरण सिंह को गोली लगने से शहीद होने को लेकर सभी किसान यूनियन में रोष पाया जा रहा है। वही एसकेएम की कॉल पर पंजाब में सभी डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया जा रहा है और किसानों द्वारा केंद्र सरकार, अमित शाह और खट्टर के पुतले फूंके जा रहे है।

उन्होंने मांग की है कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गोली से हमारा एक 21साल का नौजवान किसान शहीद हो गया है। पंजाब सरकार दोषियों के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज करे। वही किसानों ने कहा की 26 फरवरी को नेशनल हाईवे पर ट्रेक्टर खड़े कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। वही 14 मार्च को दिल्ली में महा पंचायत की जाएगी।