पंजाबः आज सिविल अस्पताल में 2 घंटे बंद रहेंगा कामकाज 

पंजाबः आज सिविल अस्पताल में 2 घंटे बंद रहेंगा कामकाज 

मोगाः सिविल अस्पताल में पिछले दिनों होशियारपुर में तैनात ईएसआई अस्पताल के एसएमओ के साथ हुई मारपीट को लेकर रोष जाहिर करते हुए डॉक्टरों ने दो घंटे कामकाज बंद रखा। होशियारपुर में ईएसआई अस्पताल में एमएमओ डॉक्टर सुनील भगत पर हमला करने के रोष में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने पंजाब में सोमवार को हड़ताल का एलान किया है। एसो. पंजाब प्रधान डॉ. गगनदीप सिंह सिंधू ने बताया कि घायल डॉक्टर लुधियाना डीएमसी में वेंटिलेटर पर हैं।

इसी रोष स्वरुप वह सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक मरीज नहीं देखेंगे । वही गेट रैली करके सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करेंगे। लेकिन दूसरी और ज्यादातर लोगों को हड़ताल के बारे में पता नहीं था इसी के तहत सिविल अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर विभिन्न डॉक्टर से जांच करवाने के लिए पहुंचे मरीजों की लंबी लाइन लग गई वहीं दूसरी ओर डॉक्टर के चेंबर के बाहर भी मरीज बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते नजर आए। कई मरीजों ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से सिविल अस्पताल में अपनी जांच करवाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं कभी सरकारी छुट्टी होती थी तो कभी डॉक्टर नहीं मिलता था।