Punjab: दुकान से लाखों का सामान लेकर चोर फरार, देखें CCTV

Punjab: दुकान से लाखों का सामान लेकर चोर फरार, देखें CCTV

लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं ताजा मामला समराला चौंक के पास से सामने आया है। जहां चोरों ने सिगरेट की दुकान को निशाना बनाया है। इस दौरान चोर दुकान से महंगी सिगरेट की डिब्बियां और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर आए 4 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोजाना की तरह कल वह दुकान बंद करके चला गया था। आज सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आया तो उसे चोरी की घटना का पता चला। पीड़ित ने बताया कि इस घटना से दुकान से करीब ढाई लाख रुपये की सिगरेट चोरी हो गई है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।