आउट रिच ड्रोप इनसेंटर कोटलाकलां में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस आयोजित

आउट रिच ड्रोप इनसेंटर कोटलाकलां में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस आयोजित

ऊना\सुशील पंडित: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस 2024 के उपलक्ष्य पर बुधवार को आउट रिच ड्रोप इन सेंटर कोटलाकलां मंे जिला कल्याण अधिकारी ऊना व शमा संस्था के तत्वधान से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी ऊना जतिन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी ने विभाग से सम्बन्धित नशा निवारण पर चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा उपस्थित सभी को जिला ऊना को नशा मुक्त करवाने की शपथ दिलाई।

इस दौरान शमा संस्था के संचालक द्वारा बच्चांे को नशे के बचाव व समाधान बारे जागरुक करवाया गया। संस्था से डा. रजिन्द्र सिंह डडवाल द्वारा रोगियों के उपचार बारे व कोमल शर्मा काऊसलर/सैन्टर ईन्चार्ज ओडीआसी सैन्टर द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर सोनिका, नेहा जतिन व हरिओम ने नशा निवारण पर अपने विचार रखे तथा इन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर शमा संस्था के संचालक नरेन्द्र प्रेमी, व उनके कार्यालय कर्मचारी सहित जिला कल्याण अधिकारी के अधीक्षक मोहिनी शर्मा, सीमा देवी लिपिक सहित आईआईसीटी और एसवाईबेस कम्पयुटर सेंटर के लगभग 20 बच्चों सहित 50 लोगो ने भाग लिया।