पंजाब : लापता युवक का शव नहर से हुआ बरामद, देखें वीडियों

पंजाब : लापता युवक का शव नहर से हुआ बरामद, देखें वीडियों

श्री आनंदपुर साहिब : बीते एक सप्ताह से लापता बीबीएमबी के कर्मचारी हरविंद्र टीनू की डैड बॉडी नंगल पुलिस ने भाखड़ा नहर गंगुवाल से बरामद की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 304 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसकी पुष्टि खुद जांच अधिकारी केशव कुमार ने की।

फिलहाल हरविंद्र टीनू की डैडबॉडी मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम का महौल बना हुआ और परिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बारे में जानकारी देते जांच अधिकारी एएसआई केशव कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी संतोष ने 14 मई को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक महिला उसके पति हरविंद्र उर्फ टीनू को ब्लैक मेल करती है और 10 मई को वह महिला उसके पति को घर से ले गई थी और उसके उपरांत उसका पति हरविंद्र वापस घर नही आया।

जांच अधिकारी ने कहा कि हरविंद्र की डैड बॉडी पुलिस ने भाखड़ा नहर से गुंगवाल के निकट से बरामद की है। जिसका पोष्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जाएगा और जिस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, उसके नाम का खुलासा उन्होंने नही किया। लेकिन उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।