पंजाबः नेशनल हाईवे पर नाड़ जलाने से चारों ओर छाया धुंआ, हादसे की आशंका, देखें वीडियो 

पंजाबः नेशनल हाईवे पर नाड़ जलाने से चारों ओर छाया धुंआ, हादसे की आशंका, देखें वीडियो 

फिरोजपुरः फाजिल्का फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर गेहूं के नाड़ों में आग लगा दी गई। आग इतनी भयानक है कि आसमान में उठते धुएं से फाजिल्का फिरोजपुर नेशनल हाईवे जाम हो गया है। गाड़ियों के ब्रेक लग गए। लोगों का कहना है कि बड़ा हादसा होने का डर है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। वीडियो बनाने वाले कार चालक उमेश कुमार ने बताया कि वह अपने साथी भरत खुराना, मनीष शर्मा, रजत कुक्कड़ और पंकज मिड्ढा के साथ फाजिल्का से फिरोजपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक दर्जन स्थानों पर गेहूं के नाड़ों में आग लगी हुई दिखाई दी।

लेकिन जलालाबाद क्रॉस करने के बाद आमीरखास टोल प्लाजा के नजदीक गेहूं के नाड़ को इतनी भयानक आग लगाई गई कि हाईवे ही ब्लॉक हो गया l वाहन रुक गए l यहां तक कि बड़े हादसे होने का डर बना हुआ हैl आखिरकार उन्होंने गाड़ी की लाइटे जला धुएं को धीरे धीरे धीमिगति से क्रास किया l उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है ताकि किसानों द्वारा हाईवे के पास गेहूं के नाड़ को आग न लगाई जाए l ताकि इससे होने वाले बड़े हादसों से बचा जा सके l उधर, फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सेनू दुग्गल का कहना है कि लगातार उनके द्वारा किसानों को गेहूं के नाड़ को आग न लगाने की अपील की जा रही है l ताकि वातावरण प्रदूषित न होने के साथ-साथ हादसों से बचा जा सके l