स्कूल की लड़कियों को Reel बनाना पड़ा भारी, video viral

स्कूल की लड़कियों को Reel बनाना पड़ा भारी, video viral

Social Media पर वायरल होने का लोगों पर ऐसा जुनून चढ़ा है कि लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बिच सड़क में रील और वीडियो बनाने लग जातें हैं। इतना ही नहीं, रील बनाने के लिए लोग इस हद तक चले जा रहे हैं कि लोगों को न ही अपनी जान की परवाह है और न ही अपनी इज्ज़त की।

View this post on Instagram

A post shared by Shalu Kirar (@shalugymnast)

ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की दो लड़कियां बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की खड़ी है जबकि उसकी दोस्त हवा में बैकफ्लिप मारने के उद्देश्य से कंधों पर चढ़ जाती है। हालांकि, स्टंट तब गलत हो जाता है जब पलटने का प्रयास करने वाली लड़की सुरक्षित रूप से उतरने में विफल रहती है, काफी बल के साथ सड़क पर बुरी तरह से गिर जाती है और उसे चोटें आ जाती हैं।

इंस्टाग्राम पर "कमर टूट गई" कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और फरवरी से अब तक इसे 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो देखकर परेशान हुए यूजर्स की ओर से कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसमें लड़कियों की सुरक्षा के लिए चिंता और लापरवाह व्यवहार की आलोचना की गई है।