पंजाब : ट्रक सोसायटी द्वारा निकाला गया विरोध मार्च, देखें वीडियो

पंजाब : ट्रक सोसायटी द्वारा निकाला गया विरोध मार्च, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब : कीरतपुर साहिब ट्रक ऑपरेटर सोसायटी द्वारा अपने काम करवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष के तहत उनकी सोसायटी के क्षेत्र में निकाले गए विरोध मार्च को लोगों की ओर से जबरदस्त समर्थन मिला। इस विरोध प्रदर्शन में कारों ने भाग लिया मार्च। इस मार्च में करीब 100 बड़े ट्रक ही शामिल हुए। उक्त मार्च को लेकर लोगों के बीच यह चर्चा रही कि आज तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह का मार्च नहीं निकाला जाएगा।

उक्त मार्च में वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि उक्त मार्च निकालने वाले चालकों के ट्रक व कारें दौड़ाना जारी रखा। इस अवसर पर सोसायटी के आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यदि आज के विरोध मार्च के बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो अगले एक सप्ताह के भीतर वे अपने सभी ट्रकों को लेकर डिप्टी कमिश्नर रूपनगर के कार्यालय में पहुंच जाएंगे। उक्त ट्रकों के दस्तावेज व चाबियां एक जगह रखी जाएंगी। वे इन्हें एकत्र करेंगे और इनकी देखभाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि फिर इन ट्रकों की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर रूपनगर की होगी। संचालकों ने कहा कि यदि उनके पास पार्क करने की जगह नही है तो उन्हें ट्रक चालकों को बताना होगा कि उन्हें ट्रकों को सड़कों पर खड़ा करना होगा। जिसके बाद इन ट्रकों की किश्तों और दस्तावेजों की जिम्मेदारी पंजाब सरकार के अलावा डिप्टी कमिश्नर रूपनगर और जिला प्रशासन की होगी।