चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कुछ घंटों में हो सकती है तेज बारिश!

चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कुछ घंटों में हो सकती है तेज बारिश!

नई दिल्ली। देश भर में जहां भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। वहीं, इसी बीच मौसम विभाग कि ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें आईएमडी ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश को लेकर देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।   

राजधानी वालों को अभी गर्मी से राहत नहीं
देश की राजधानी दिल्ली इस समय बुरी तरह से तप रही है। सुबह सूरज निकलने कुछ घंटे बाद से ही तापमान चढ़ना शुरू हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस किए जा सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली वालो को अगले तीन दिन गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं हैं।