Punjab : भारी मात्रा हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

Punjab : भारी मात्रा हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसर : पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लो के दिशा-निर्देशों और बुरे तत्वों व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और कासो ऑपरेशन के तहत थाना रणजीत एवेन्यू पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

पुलिस अधिकारी एसीपी वरिंदर खोसा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों के खिलाफ पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि ये ड्रग्स बेचते हैं और नशे का कारोबार करते है। जिसके चलते हमारी पुलिस टीम ने अलग-अलग टीमें बनाकर इन तीनों युवकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे ड्रग्स लेने में भी शामिल है। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह भी जांच की जा रही है कि वे कहां से ड्रग्स लाते थे और कहां सप्लाई करते थे। आरोपियों के पाकिस्तान के साथ लिंक है या नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेशकर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड के दौरान ओर भी खुलासे होने की संभावना है।