अमृतसर में स्पाइस जेट की एमरजेंसी फ्लाइट लैंड कराई; दिल्ली लौटने पर पैसेंजर्स का हंगामा

अमृतसर में स्पाइस जेट की एमरजेंसी फ्लाइट लैंड कराई; दिल्ली लौटने पर पैसेंजर्स का हंगामा

अमृतसर। दिल्ली से उड़ान भरकर लेह को जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट को मौसम खराबी के कारण श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा । फ्लाइट काफी देर तक अमृतसर एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ी रही। इस दौरान जब मौसम ठीक ना हुआ तो फ्लाइट को वापस दिल्ली के लिए ही रवाना कर दिया गया । जानकारी मुताबिक दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 123 ने दिल्ली से 5 घंटे की देरी के बाद शनिवार शाम को ले के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट ले एयरपोर्ट के ऊपर पहुंच गई, लेकिन वहां पर मौसम काफी ज्यादा खराब था ।

जिस कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से फ्लाइट को लैंड करवाने की अनुमति नहीं दी गई । ऐसे में पहले तो फ्लाइट काफी देर तक एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द ही चक्कर लगाती रही, लेकिन जब मौसम ठीक ना हुआ तो अथॉरिटी की ओर से फ्लाइट को अमृतसर की तरफ जाने के आदेश दे दिए गए। इसके बाद शनिवार देर रात फ्लाइट श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करवाई गई । करीब दो, ढाई घंटे तक फ्लाइट अमृतसर की एयरपोर्ट पर ही रही । इस के बाद भी जब ले में मौसम ठीक ना हुआ तो फ्लाइट को दिल्ली के लिए भेज दिया गया। ऐसी जानकारी है कि दिल्ली पहुंचने पर जैसे ही यात्री फ्लाइट से बाहर निकले तो उन्होंने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी भी की। जिसके बाद एयरलाइन कंपनी की ओर से यात्रियों के रहने व खाने-पीने का इंतजाम किया गया।